स्वच्छ गाँव गौरव हमारा के तहत कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

कोचस/ रोहतास :- प्रखंड कोचस में ओडीएफ प्लस कार्यक्रम अंतर्गत” स्वच्छ गांव गौरव हमारा ” जागरूकता कार्यक्रम के तहत रोहतास जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक अखिलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सरैया के सरैया ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कोचस के प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान कैंडल मार्च गांव के महिला ,बच्चे एवं नौजवानों के द्वारा निकाला गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक अखिलेश्वर पांडे द्वारा साफ – सफाई एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार के आयामों को विस्तार पूर्वक ग्रामीणों के बीच बताई गई। वही प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह द्वारा स्वच्छता के सारी गतिविधि तथा सभी प्रकार के आयाम को पूरा करने हेतु विधि सम्मत तौर तरीके बताने का कार्य किये। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि कहीं संयोग से कोई भी व्यक्ति अपने घर में अगर शौचालय नहीं बनाए हैं तो उनके लिए गांव में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया गया है वहां शौच करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्थिति में खुले में शौच नहीं करना है, क्योंकि हमारे देश से लेकर हमारे पंचायत और ग्राम स्तर पर ओडीएफ कार्यक्रम सफल हो चुका है, इस ओडीएफ को कायम रखना है । उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए निवेदन करने का कार्य किया। इस कार्यक्रम में इस गांव की अनेकों महिलाएं तथा अनेक बच्चे, नौजवान तथा वार्ड सदस्य, पंच सदस्य तथा स्वछाग्रही भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वछाग्रही के रूप में शंभूनाथ पंडित, जयशंकर प्रसाद ,शशी कुमार, मोहम्मद अनवर अंसारी , सुजीत कुमार, सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण करने वाले विकास कुमार सहित अनेकों ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed