करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में प्रोफेशनल फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन…

0
Advertisements

जमशेदपुर:करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में प्रोफेशनल फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य मास कम्युनिकेशन विभाग ने विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेंबर्स का कौशल विकास था। इस कार्यक्रम का आयोजन अपेक्स कॉरपोरेशन एवं  कैमरा निर्माता कंपनी कैनन की सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मास कम्युनिकेशन विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर नेहा तिवारी के स्वागत संबोधन एवं कार्यक्रम परिचय से हुई। कार्यक्रम में शामिल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज़ ने स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर प्रशिक्षकों का स्वागत किया। अपेक्स की ओर से मोनाज़ मेहता ने भी संबोधित किया। कार्यशाला की शुरुआत रांची से पधारे सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर और डॉक्यूमेंट्री मेकर श्री संजय बोस की फोटोग्राफी के इतिहास और फोटोग्राफी की फिलॉसफी पर वक्तव्य से हुई। इसके उपरांत उन्होंने फोटोग्राफी से जुड़ी तमाम तकनीकी बातों की जानकारी दी। दूसरे सत्र में बोलते हुए रांची के सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर श्री राजकुमार ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के व्यावहारिक पक्ष से अवगत कराया इस एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला के दिन के दूसरे हिस्से में विद्यार्थियों ने फोटोग्राफी में लाइट के महत्व को समझा विद्यार्थियों में से ही एक का चुनाव कर विभिन्न प्रकार के फोटोग्राफी से चेहरे पर पड़ने वाले अंतर को व्यावहारिक तरीके से समझाया गया कार्यक्रम के अंत में अपेक्स कारपोरेशन के आरपी सिंह ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट सौंपा । विद्यार्थियों की तारीफ करते हुए श्री सिंह ने कहा की करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थी देश भर में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं और आज कार्यशाला में उनकी सजग सहभागिता देखकर विभाग का भविष्य उज्जवल प्रतीत हो रहा है। दोनों प्रशिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के प्रश्नों की बेहद तारीफ की।

Advertisements

इस अवसर पर मास कम्युनिकेशन विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर के 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभाग की ओर से डॉक्टर रश्मि कुमारी, सैयद साजिद परवेज और सैयद शहज़ेब परवेज भी शामिल मिल रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed