Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :  भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डाॅ. सबीहा युनुस ने झंडोत्तोलन किया। कोविड एसओपी का पालन करते हुए बिष्टुपुर स्थित कैंपस में सुबह साढ़े आठ बजे और सिदगोड़ा स्थित वीमेंस युनिवर्सिटी के नवनिर्मित परिसर में साढ़े नौ बजे झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी वर्गों और आस्थाओं के लोगों को भाईचारे के साथ स्वस्थ और प्रसन्न रहने की शुभकामनाएँ दीं। सभा को परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिपुरा झा, प्रधान सहायक विश्वंभर यादव ने भी संबोधित किया। संचालन डाॅ. नूपुर अन्विता मिंज ने किया। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. सनातन दीप के नेतृत्व में छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ. रेखा झा, डॉ. जावेद अहमद, डॉ. सुधीर साहू, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. कामिनी, डॉ. रिजवाना परवीन, डॉ. मनीषा टाईटस, डाॅ. अन्नपूर्णा झा, डाॅ. अमृता कुमारी, डाॅ. कुमारी अनामिका, डाॅ. अविनाश कुमार सिंह सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

You may have missed