प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी

0
Advertisements

jamshedpur : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा । उस दिन बहरागोड़ा प्रखंड के मैसाड़ गाँव में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया जाएगा । डाॅ गोस्वामी मैसाड़ गाँव में आयोजित ग्रामीणों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि 15 गाँवों के लोगों को इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिल सकेगा । जमशेदपुर तथा आसपास के 10 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा तथा डाॅक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा । डॉ गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति को गरीबों की सेवा करने का ब्रत बताया है । प्रधानमंत्री की प्रेरणा से भाजपा कार्यकर्ता देश भर में ‘सेवा ही संगठन है ‘ की उक्ति को चरितार्थ करते हुए गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं । बैठक को भाजपा बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, महिला मोर्चा अध्यक्ष बिना पात्र, श्यामसुंदर मोहंती, उत्पल पैड़ा, भजन लाल सिंह ने भी संबोधित किया । बैठक में विशेष रूप से निर्मल जेना, अशोक माइति, श्यामसुंदर माइति, समरेश घोष, आशु माइति, श्रेणी राणा, श्यामसुंदर मोहंती, हरिपद करण, जगन्नाथ दास, विजय पात्र, ईश्वर दास, सलिल दास, दीपक राणा, गोकल करण, नग्नदीप घोष, पुतुल दास, छाया जेना, मंजू खामराई, ममता खामराई, एकदाशी साव, अशोक माइति, मुना माइति, जयंत बाग, धर्मेंद्र राणा, सुबल भक्ता, डमा खामराई, केशरी सोरेन, मलय माइति उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed