बहरागोड़ा अंतर्गत चित्रेस्वर शिब मंदिर में बहरागोड़ा व बरसोल के सामाजिक संस्था संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष व एम जी एम के डॉ संजय गिरी व संस्था के सचिव अभिषेक गौतम ने चित्रेश्वर गांव का दौरा किया

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहरागोड़ा अंतर्गत चित्रेस्वर शिब मंदिर में बहरागोड़ा व बरसोल के सामाजिक संस्था संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष व एम जी एम के डॉ संजय गिरी व संस्था के सचिव अभिषेक गौतम ने चित्रेश्वर गांव का दौरा किया।दौर के क्रम में उन्होंने गॉव में ग्रामीणों के साथ बैठकर बैठक की। उन्होंने लोगों के समस्याओं के बारे में अवगत हुए। उक्त गांव में मुख्य समस्या चित्रेस्वर मंदिर के बारे में ग्रामीणों ने डॉ गिरी को अबगत कराया। सभी समस्याओं से अवगत होने के बाद श्री गिरी ने संबोधित करते हुए लोगों को कहा फिलहाल हाई मास्क लाइट मिस्त्री बुला करके सोमवार को दुरुस्त करा दिया जाएगा व गेट से मंदिर तक जर्जर सड़क में मुराम डाल कर चलने लायक बना दिया जाएगा। बाकी सभी समस्याओं के बारे में जल्द समाधान के लिए ग्रामीणों का आश्वासन दिए।मौके पर संस्था के ग्रामीण अध्यक्ष रशु भुइयां,राकेश दास, रबी प्रधान,गौतम दास आदि उपस्थित है।

Advertisements
See also  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: कक्षा 10वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव

You may have missed