13 को जागृति मैदान विजय दिवस की तैयारी पूरी- पुरेंद्र , आदित्यपुर के जनता करेगी चंपई- बन्ना का अभिनंदन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला-खरसावां:- आदित्यपुर के सबसे लोकप्रिय खेल मैदान जागृति मैदान को बचाने के लिए माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन एवं माननीय मंत्री  बन्ना गुप्ता के प्रति आभार प्रकट करने हेतु 13 मार्च को संध्या 4:00 बजे जागृति मैदान में आदित्यपुर विकास समिति के तत्वावधान में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे के नेतृत्व में आयोजित जागृति मैदान विजय दिवस के अवसर पर आदित्यपुर की जनता द्वारा मंत्रीद्वय का अभिनंदन किया जाएगाl

Advertisements
Advertisements

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया की जागृति मैदान विजय दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट एवं फुटबॉल किट का वितरण मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन एवं माननीय मंत्री  बन्ना गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया जाएगाl

जागृति मैदान विजय दिवस के अवसर पर होली गीतों के रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैl जिसमें आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र के सभी गायको, म्यूजिशियंस और सहयोगियों को आमंत्रित किया गया हैl

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों आदित्यपुर नगर निगम द्वारा जागृति खेल के मैदान में 25 करोड़ की लागत से आदित्यपुर नगर निगम के नए प्रशासनिक भवन बनाए जाने की घोषणा की गई थीl जागृति मैदान सहित आदित्यपुर नगर निगम स्थित किसी भी खेल के मैदान में कार्यालय बनाए जाने का विरोध आदित्यपुर की जनता कर रही थीl आदित्यपुर की जनता का कहना था कि आदित्यपुर की आबादी के अनुसार वैसे ही खेल का मैदान कम है और धीरे-धीरे पार्क और कार्यालय के नाम पर मैदानों को समाप्त किया जा रहा हैl इससे खिलाड़ियों और बच्चों का भविष्य खराब हो रहा हैl आदित्यपुर की जनता द्वारा पिछले 1 माह से पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में लोकतांत्रिक तरीके से जागृति मैदान को बचाने के लिए आंदोलन भी चलाया गयाl

See also  उलीडीह में स्कूटी से बाजार निकले विकास काना की गोली मारकर हत्या

इस संबंध में आदित्यपुर की जनता का एक प्रतिनिधिमंडल ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय विधायक सह अनुसूचित जनजाति- जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन मंत्री श्री चंपई सोरेन एवं जिला प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य, शिक्षा चिकित्सा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मिलकर जागृति मैदान बचाने हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा थाl

जनहित और जनभावना को ध्यान में रखकर माननीय मंत्री  चंपई सोरेन एवं माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग  विनय कुमार चौबे को नगर निगम का प्रशासनिक भवन जागृति मैदान छोड़कर अन्यत्र बनाए जाने को कहा थाl

 

सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग ने माननीय मंत्रीद्वय को आश्वस्त किया था कि अब नगर निगम का कार्यालय जागृति मैदान में नहीं बनाया जाएगाl

प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे पार्षद पांडी मुखी, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे, एसएन यादव, एस डी प्रसाद, सत्य प्रकाश, शिव शंकर मिश्रा, आरके अनिल, अधिवक्ता संजय कुमार, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार झा, सिमरन मेहरा, अवधेश कुमार, प्रमोद गुप्ता उपस्थित थेl

You may have missed