अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी, आदित्यपुर में आयोजित होगी संविधान निर्माता को समर्पित समारोह…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक डेस्क/आदित्यपुर/गम्हरिया: अंबेडकर विचार मंच, आदित्यपुर-गम्हरिया की ओर से 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे आदित्यपुर-2, रोड नंबर-10 स्थित कल्याण कुंज सभागार में आयोजित होगा।

Advertisements
Advertisements

इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आयोजन समिति की एक बैठक आदित्यपुर में कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जबकि संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पूरेंद्र नारायण सिंह को आमंत्रित किया जाएगा।

समारोह के दौरान बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जाएगा, ताकि उनके सपनों के समाज की स्थापना की जा सके।

बैठक में जातीय जनगणना कराने, जनसंख्या के अनुपात में एसटी, एससी, ओबीसी वर्गों को सरकारी नौकरियों सहित निजी क्षेत्रों में आरक्षण देने की मांग उठाई गई। साथ ही लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा, विधान परिषद, शहरी निकाय और जिला परिषदों में भी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण लागू करने की मांग की गई।

इस बैठक में कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, एसडी प्रसाद, कार्तिक चंद्र साहू, देवेंद्र प्रसाद साहू उर्फ गोपाल साहू, राजेश कुमार गुप्ता, सत्य नारायण साहू, शंभू साहू, अवधेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

See also  मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण में झारखंड और छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसरों की बड़ी भूमिका, महिला अधिकारी भी रहीं शामिल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed