सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सुंदरम कला-संस्कृत दल प्रभारी युवा रंगकर्मी प्रेम दीक्षित ने छोटे छोटे बच्चों के बीच फटाके, मिठाई एवं मिट्टी के खिलौने वितरण
जमशेदपुर (संवाददाता ):- आज दिनांक 5 नवंबर दीपावली के पूर्व संध्या और छोटी दीवाली के अवसर पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सुंदरम कला संस्कृति दल प्रभारी जमशेदपुर रंगमंच के युवा रंगकर्मी प्रेम दीक्षित ने आपने मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चों के बीच मिठाई, पटाखे, मिट्टी के खिलौने तथा दिए बांटकर दिवाली का त्यौहार मनाया। बच्चों से बातचीत करते हुए प्रेम दीक्षित ने उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया।प्रेम दीक्षित ने बताया कि उनके मोहल्ले मे रोज कमाने खाने वाले लोग निवास करते है जो पर्व त्योहार के अवसर पर अपने आपको असहाय महसूस करते है उनके बच्चों को भी त्योहार मनाने का इंतजार रहता है और दीक्षित का उद्देश्य है कि हमारे साथ-साथ गरीबों के घर भी रोशन हों उनके घर भी दिए जले।बच्चे पटाखे जलाकर दिवाली का उत्साह बनाएं।दीपावली के दिन लोग लाखो रुपए के पटाखे जलाते है परंतु किसी को कुछ देने मे हजार बार सोचते है कुछ सामान किसी गरीब को दे सके तो यह मानवता होती है यह आज की पीड़ा भरते जा रही है जबकि यही असली त्योहार होता है और ऐसा हमारे धार्मिक ग्रंथ एवं नैतिक शिक्षा की पुस्तकों में भी लिखा है परंतु लोग पढ़ कर भूल जाते हैं इसी कारण से प्रेम दीक्षित लगातार 2015 से सुंदरम संस्था के बैनर तले में बताइए दान अभियान नामक कार्यक्रम चला रहे हैं जिसके अंतर्गत लोग अपने ना उपयोग आने वाले वस्तु या ऐसी चीज जो वह किसी को देना चाह रहे हो वैसे समान सुन्दरम संस्था के दान विभाग से सम्पर्क कर दे सकते हैं जिसके पश्चात सुंदरम संस्था का दान विभाग उसे उसके उचित जरूरमंदो तक पहुंचाने का कार्य करती है तथा दान देने वाले को सम्मान पत्र देकर उनका आभार व्यक्त करती है।