नशा मुक्त को लेकर लगाया गया प्रभात फेरी

Advertisements

कोचस (रोहतास) :- नशा मुक्त दिवस पर बिहार राज्य सरकार के द्वारा जिले सभी प्रखंडों के स्कूलों में नशा मुक्त दिवस पर गांव मे घूम कर प्रभात फेरी लगाया गया। प्राथमिक विद्यालय उसराव के प्रधान शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों के द्वारा नशा मुक्ति को लेकर गांव में प्रभात फेरी लगाया गया। और नशा मुक्त होने का गांव वालों से वचन भी लिया गया। जिसमें इस प्रभात फेरी मे कुछ गांव की महिलाएं भी उत्सुक होकर फेरी में शामिल हुई। वही बच्चों बच्चियों ने बुलंद नारों के साथ फेरी का आगाज किया। ,, परिवार पर अपने दो अब ध्यान नशे की लत का करो समाधान।,, नशे की छोड़ो रीत सभी खुशी के गांव गीत सभी।,, इस फेरी के साथ बच्चो ने लोगो को नशा मुक्त होने का संदेश दीया।साथ ही साथ इस विद्यालय के शिक्षकों ने सरकार के दिए हुए निर्देश के अनुसार नशा मुक्त तथा नशा न करने का शपथ लिया। इस फेरी मे प्रधान शिक्षक संतोष कुमार, शिक्षक उषा देवी, शिक्षक रानी कुमारी , शिक्षक प्रभात कुमार, शिक्षक लाल मोहन सिंह के साथ अन्य बचे बच्चियां शामिल थे।

Advertisements

You may have missed