प्रभात कुमार ने बतौर एस एसपी निवर्तमान एसएसपी तमिल वानन से संभाला पदभार

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- पब्लिक के साथ समन्वय बनाकर रणनीति बनाकर कोर पुलिसिंग पर ध्यान देते हुए काम होगा.ये कहना है जमशेदपुर के नए एसएसपी प्रभात कुमार का…निवर्तमान एस एसपी तमिल वानन से पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रभात कुमार ने ये बातें कहीं.उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्रों में अभियान जारी रहेगा.अब तक जिन आपराधिक मामलों का उद्भेदन नहीं हुआ उनके खुलासे पर विशेष ध्यान होगा.

Advertisements
Advertisements

प्रभात कुमार को पदभार देने के बाद निवर्तमान एसएसपी तमिल वानन ने अपने दो सालों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि कोविड काल की चुनौतियों के बीच सक्रियता से पुलिसिंग हुई.नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च आपरेशन चलाए गए.तमिल वानन को इस बात का अफसोस रहा कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 32लाख की लूट का खुलासा नहीं हो सका.

https://youtu.be/zPm4mSZI40w

See also  गढ़वा में रामनवमी जुलूस के दौरान रथ में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us