पोटका विधायक संजीव सरदार ने जुस्को द्वारा शुद्ध पेय जल की आपूर्ति करने के लिए उठाया सवाल

Advertisements
Advertisements

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पिछले 5 वर्षों से कॉलोनी वासियों के बीच जहरीले पानी की आपूर्ति किए जाने पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदारr ने विधानसभा में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री से जुस्को द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने का सवाल उठाई है। जिस पर विभागीय संबंधित मंत्री ने अभिलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिए है। जनहित के मुद्दे पर विधानसभा पटल में आवाज उठाए जाने पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया गया है। इस दौरान स्थानीय लोगों के बीच में भी मिठाइयां बांटी गई है। इस दौरान झामुमो जमशेदपुर प्रखंड के अध्यक्ष बहादुर किस्कु, बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, उप मुखिया सुनील गुप्ता,झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निजाम खान, अवध साह सहित कई लोग उपस्थित थे।
विदित हो कि पिछले दिनों विधायक संजीव सरदार से मिलकर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत जुस्को द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की मांग की गई थी। इस संबंध में 800 लोगों का हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जिला उपायुक्त सूरज कुमार, जुस्को के प्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा जा चुका है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : जल संकट समस्या समेत जनमुद्दों को लेकर जन कल्याण मोर्चा ने प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

You may have missed