होटल 7th heaven सोनारी में रविवार को बालीवुड सांग “बाबु सोना” का हुआ पोस्टर लांच

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-द माही प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली डांस गलैमर विडियो एलबम जो कि एक अलग ही लेवल में तैयार किया जा रहा है,जिसमें जमशेदपुर के डांसर और मोडल पाटिसिपेट कर सकते हैं और खुशी कि बात ये है कि 40 से 50 अच्छे डांसर और माडल का चुनाव किया जाएगा, और जिसका भी इस बालीवुड सांग में चयन होगा उसे दुसरे राउंड में जाने कि जरूरत नही है वो डायरेक्ट इस प्रोजेक्ट में काम करेंगे!इस एलबम को मुंबई के बड़े म्यूजिक कंपनी में रिलीज़ करने का फैसला हो चुका है,आडिशन में शहर कि जानी मानी सफल कलाकार के रूप में खुद को साबित कर चुकी पुजा सिंह जज के रूप में नजर आएंगी, तथा गुरूशरन सिंह (बालीवुड एकटर), सुदिप पाडें (बालीवुड एवं भोजपुरी एकटर “मुंबई”) सुमित कुमार (प्रोडूसर), वीनित सहाय (सोच एक पहल “आनर”), राजा “कोरियोग्राफर”एवं बालीवुड से एकटरस भी उपस्थित रहेगें, साथ साथ मुंबई से जज के रूप में “दबंग 4 द ब्लैक शैडो” के राईटर महेंद्र कुमार भी पहुंचेंगे व मौजूद रहेंगे जो इस प्रोजेक्ट को मुंबई से अपने शहर जमशेदपुर लेकर आयें हैं,ताकि शहर कि सभी टैलेंटेड डांसर को एक सही पलेटफाम मिल सकें!

Advertisements

बता दे कि इस प्रोजेक्ट में सभी को मौका मिले इसलिए आनलाइन के साथ साथ आफलाईन फाम भी जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रोडक्शन द्वारा उपलब्ध किया जाएगा,मुख्य अतिथि रेडियो सिटी से आर जे मनोज एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के अधयक्ष श्री शिव पूजन सिंह साथ ही बालीवुड एकटर गुरूशरन् सिंह, विवेक सिंह एव मुबंई से राईटर डायरेक्टर महेंद्र कुमार उपस्थित थे,साथ ही जयोति कुमारी, श्री गोयल, अंकित,सुमित कुमार, निशांत आनंद, पंकज कुमार, सुमित व अन्य उपस्थित थे ।

You may have missed