दो शराब तस्कर को पुलिस ने भेजा जेल ,छापेमारी कर पुलिस ने 11 पेटी किया शराब जब्त .

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- स्थानीय पुलिस ने दुर्गाडीह गांव से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बिक्रमगंज प्रखंड के मोरौना पंचायत के दुर्गाडीह गांव निवासी कौशल मिश्रा व गोलू मिश्रा जो शराब की अवैध तस्करी करते थे । जिसकी गुप्त सूचना बिक्रमगंज स्थानीय पुलिस को मिलते ही वह शुक्रवार की देर शाम दुर्गाडीह गांव पहुंच शराब तस्कर के चिन्हित जगह पर छापेमारी की। जहां पुलिस को देख आरोपी दोनों शराब तस्कर भागने लगे । जिसको पुलिस बल के जवान ने धर दबोच गिरफ्तार कर लिया । लेकिन शनिवार की सुबह कुछ संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच आरोपी को थानाध्यक्ष से छोड़ने की मांग कर रहे थे । जिनकी मांगो को खारिज करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने ग्रामीण लोगों को समझाते हुए बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी शराब मामलें में जांच के बाद दोषी पाये गये है। जिनके उपर कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों के पास से कुल 11 पेटी 8पीएम ब्रांड का कुल 94.86 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

You may have missed