गोविंदपुर के घड़ी दुकानदार की हत्या में पुलिस ने चार दोस्तों को भेजा सलाखों के पीछे

Advertisements

जमशेदपुर:- गोविंदपुर जनता मार्केट के रहने वाले घड़ी दुकानदार जितेंद्र सिंह की हत्या के मामले में अंततः गोविंदपुर पुलिस ने आज उसके चार दोस्तों को ही जेल भेज दिया है. चारो दोस्तों के खिलाफ मृतक की पत्नी सीमा देवी ने मामला दर्ज कराया है. घटना के तीसरे दिन पुलिस ने यह साफ किया है कि घटना गोविंदपुर रेलवे फाटक पर घटी थी. यहां पर ही उनके साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद सभी दोस्त शराब पीने के उद्देश्य से सागर बियर बार पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि सागर बियर बार में मारपीट की घटना नहीं घटी थी. सीसीटीवी फुटेज में सभी दोस्त शराब पीते हुये जरूर दिख रहे हैं.

Advertisements

इन्हें भेजा गया जेल

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जनता मार्केट के रहने वाले मंटू सिंह, पुनित सिंह, मुन्ना सिंह और विश्वनाथ चक्रवर्ती को जेल भेजा गया है. सभी आरोपी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. ये रोजाना शाम होते ही गोविंदपुर में ही जितेंद्र की घड़ी दुकान के पीछे नशा किया करते थे. इसकी चर्चा स्थानीय लोग भी करते हैं. दोस्तों में आखिर किस तरह का विवाद उत्पन्न हुआ था इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.

See also  फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें, एसएसपी ने आजादनगर थाने का किया निरीक्षण

You may have missed