पुराने मामले के आरोपी बृहस्पति नायक को पुलिस ने छापामारी कर किया गिरफ्तार
Advertisements
बहरागोड़ा:- बरसोल पुलिस ने पुराने मामले के आरोपी बृहस्पति नायक को केसरदा गॉव अपने घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया फिर पूछताछ करने के बाद धारा 306 लगाकर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया 25 अक्टूबर 2021 को गौरिशोल गांव निवासी राईमुनि नायक (16) की शव छातना पेड़ में अपने ही पहनी हुई साड़ी द्वारा फंदा बनाकर झूलती हुई मिली थी। मृतक के पिता सुकुमार नायक के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। उसी दिन से आरोपी फरार हो गया था गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उसके घर से छापेमारी कर उसे पकड़ा। थाने में दर्ज मामले में बताया गया था कि मृतक मौत के दिन तक अपने प्रेमी बृहस्पति नायक के घर पर ही था फिर अचानक सुबह में पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया था।
Advertisements