कोल्हान डीआईजी के आदेश के बाद पुलिस का छापा, 21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए तीन लोग, पुलिस ने भेजा जेल

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ) : जमशेदपुर में इन दिनों नशे का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. शहर के कुछ थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर के साथ कई लोगों को पकड़कर जेल भी भेजा गया है. अब इस लिस्ट में परसुडीह थाना भी शामिल हो गया है. सोमवार को पुलिस ने कीताडीह में छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को पकड़ा. पकड़ाए गए लोगों में ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाला विनोद यादव उर्फ कल्लू, ब्राउन शुगर की खरीद करने वाला मोहम्मद अख्तर उर्फ अन्नू और ऋषभ चौबे उर्फ अंकित शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ कुल 3700 रुपए नकद बरामद किए है. बरामद ब्राउन शुगर के कीमत 2400 रुपए बताई जा रही है. इस मामले में ट्विटर पर कोल्हान डीआईजी और जमशेदपुर पुलिस से शिकायत की गई थी. मामले को संज्ञान में लेकर डीआईजी ने जांच के आदेश दिए. इधर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर फैज अकरम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई और सभी को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ लिया गया. सोमवार को तीनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisements
See also  आवास योजना के तहत लाभुको को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम कल लगाएगा लोन मेला, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचे लाभुक...

You may have missed