कोवाली में एक सप्ताह पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने कर दिया खुलासा, जाने क्यों दिया गया था घटना को अंजाम
जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम के कोवाली में 25 अगस्त को हुई पति-पत्नी की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने आज कर दिया है. पुलिस का कहना है कि घटना का आरोपी सुमन साहू और मोहन सरदार को जेल भेजा गया है. इसमें सुमंत घटना का साजिश करता है उसका विदेशी सरदार के साथ प्रेम संबंध था. इसी को लेकर उसका पति नरेश बीच में आ गया था. उसने पुलिस को बताया कि दुश्मनी के कारण उसने नरेश सरदार को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी लेकिन बीच में पत्नी विदेशी भी आ गई थी. इस कारण से उसपर भी हमला कर दिया था.
विदेशी सरदार भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया था. वहां पर इलाज के क्रम में पांचवें दिन उसकी मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि मामले का एक अन्य आरोपी अभी फरार है. उसका पता चल गया है. अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना का खुलासा विदेशी और नरेश के बच्चों ने पुलिस से किया है. उसने ही आरोपियों की पहचान भी की है.