बन्तानगर में हुए संजय महतो हत्याकांड में मिली पुलिस को सफलता, आरोपी दीपक भोय को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):- आदित्यपुर के आरआईटी थाना में मिली पुलिस को सफलता । आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्तानगर में बीते 27 मई को संजय महतो हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक भोय को पुलिस ने आदित्यपुर खरकाई नदी किनारे राधा स्वामी सत्संग मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। मामले का उद्भेदन करते हुए आरआईटी थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि पूर्व का अपराधकर्मी दीपक भोय सरकारी जमीन दलाली एवं रंगदारी को लेकर अपने पास हथियार रखता था। दीपक भोय का सोहन साहू तथा मृतक संजय महतो से आपसी विवाद चल रहा था। सोहन साहू एवं संजय महतो शराब के नशे में पूर्व में दीपक भोय के घर गाली गलौज और मारपीट किया था तथा बनता नगर छोड़ने की चेतावनी दी थी। घटना के दिन संजय महतो तथा दीपक भोय के बीच मारपीट हुई इसी क्रम में दीपक भोय ने रात 8:00 बजे संजय महतो को गोली मारकर हत्या कर दिया। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी तंजील खान के अलावे सब इंस्पेक्टर अभिषेक प्रताप, कादिर खान, उधम सिंह आदि शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
See also  चाकुलिया में बकरी चोरी की सजा जान देकर चुकानी पड़ी

Thanks for your Feedback!

You may have missed