मानगो स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती के मामले में पुलिस को मिला अहम् सुराग, पुलिस कर रही जाँच
जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है. पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक को मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 15 से एनएच पर निकलने वाली सड़क से लावारिस हालत में बरामद किया है. डकैत दो बाइक पर सवार होकर डिमना रोड की ओर भागे थे जहां से दोनों बाइक पर सवार होकर रांची रोड की ओर भागे. रास्ते में ही उन्होंने अपनी बाइक छोड़ दी. इधर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कहीं बाइक चोरी की तो नहीं है. इस तरह बाइक लावारिस हालत में मिलने से यह स्पष्ट है कि लुटेरों की संख्या छह से ज्यादा ही थी. पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि लुटेरे बिहार के थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बिहार की ओर भागे है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दे कि गुरुवार सुबह डिमना रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चार की संख्या में घुसे हथियारबंद लुटेरों ने बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में दो और साथी बैंक के बाहर रेकी कर रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे.