साकची हाबड़ा ब्रिज के पास लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये गये स्पॉ को पुलिस की मौजूदगी में दंडाधिकारी ने किया सील

Advertisements

जमशेदपुर: गोलमुरी थानान्तर्गत हावड़ा ब्रिज के पास लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक स्पा संचालित किया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गोलमुरी पुलिस व जिला प्रशासन को दी. सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही स्पा के अंदर अफरा तफरी मच गई. स्पा के अंदर एक युवती काम कर रही थी. वहीं तीन लोग बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलक मंडल मौके पर पहुंचे और अग्रतर कार्रवाई की गयी.

Advertisements
Advertisements

स्पॉ में एक युवती व चार अन्य लोग थे मौजूद

पुलिस की मौजूदगी में स्पॉ को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. पुलक मंडल ने प्रेस को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हावड़ा ब्रिज के पास लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए स्पॉ संचालित हो रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस को साथ लेकर वे मौके पर पहुंचे. छानबीन शुरु की. स्पॉ खुला था और अंदर तीन-चार लोग बैठे थे. एक युवती भी थी. उन्होंने कार्रवाई करते हुए स्पा को अगले आदेश तक सील कर दिया है. हालांकि इस सम्बंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर में  थम नहीं रहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का खेल, अब  आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 में झा जी बगान में अवैध निर्माण

You may have missed