चांडिल और नीमडीह में अवैध लॉटरी का पुलिस ने किया खुलासा, 7 गिरफ्तार…
चांडिल/नीमडीह : चांडिल और नीमडीह पुलिस ने एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर छापेमारी कर अवैध लॉटकी कारोबार से जुड़े कुल 7 कारोबारियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. इसमें से चांडिल से चार और नीमडीह से 3 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के पास से पुलिस ने 56,000 रुपये भी बरामद किए हैं. चांडिल से पुलिस ने काबूल नाग, मोनू हलदर, अजय महतो और अर्जुन सिंह मुंडा गिरफ्तार किया है. इसी तरह से नीमडीह से पुलिस ने नंदकिशोर मांझी, श्रावण प्रमाणिक और अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी आरोपियों से बारी-बारी पूछताछ भी की है. हो सकता है मामले में आगे चलकर पुलिस को कुछ और सफलता हाथ लगे. मुकेश कुमार लुणायत ने सरायकेला-खरसावां जिले में प्रभार संभालने के बाद ही साफ कर दिया था कि वे जिले में अवैध कारोबार नहीं चलने देंगे और अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाएंगे. इसके लिए उन्होंने पहले वाट्सएप नंबर भी आम लोगों के लिए जारी किया था. अड्डेबाजी, छेड़खानी और एंटी क्राइम चेकिंग के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है.