अपहरण के 9 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली सफलता, बेटी ने लगाया गुहार…

0
Advertisements

जमशेदपुर :-  जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 3 के रहने वाले सिविल कांट्रैक्टर सुनील पांडेय का बीतें दिन 12 दिसंबर को अपहरण हुआ था। लेकिन अपहरण के 9 दिन बीतने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है। हालांकि घटना के बाद से ही पुलिस लोकेशन मिलने का दावा कर रही है। और पुलिस के मुताबिक वे काफी करीब पहुंच गये हैं, कहते है कि शीघ्र बरामदगी और गिरफ्तारी भी होगी, लेकिन नतीजा हवा हवाई है। अब सुनील पांडेय की बेटी पुलिस से जानना चाह रही है कि पापा को खोजने में और कितने दिन पुलिस लगायेगी। अपहरण की घटना के बाद से ही परिवार के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।  परिवार के लोग मीडिया से भी सवाल-जवाब करने से नहीं चूक रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस क्यों मामले में बार-बार यह कह रही है कि लोकेशन मिल गया है। बरामदगी भी होगी। आखिर जब सबकुछ हो गया है तब सुनील पांडेय की बरामदगी क्यों नहीं हो रही है।

Advertisements

जानकारी के मुताबिक घटना के संबंध में सुनील पांडेय की बेटी ज्योति पांडेय ने बताया कि पापा 12 दिसंबर को यह कहकर घर से निकले थे कि वे टेल्को के जोजोबेड़ा की तरफ काम से जा रहे हैं। 13 दिसंबर को भी वे घर पर नहीं लौटे।  इस बीच रात के 8.57 बजे उनकी मोबाइल से ज्योति के दादाजी की मोबाइल पर फोन आया था।  अज्ञात व्यक्ति ने पापा को फोन दिया।  इस बीच पापा ने कहा कि पांच लाख रुपये इंतजाम करके दे दो नहीं तो ये लोग मुझे मार देंगे।  इसके बाद फिर उसी रात 8.59 बजे फोन आया और कहा कि पांच लाख रुपये पहले हमसे लिया था। कल यानी 14 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक 10 लाख रुपये मिल जानी चाहिये नहीं तो सुनील पांडेय को मार देंगे। वैसे फोन करने वाले आरोपियों ने यह नहीं बताया कि रुपये कहां पहुंचाना है। उसके बाद से लेकर अब तक ज्योति के दादाजी की मोबाइल पर किसी तरह का फोन नहीं आया है।  घटना के बाद से ही परिवार के लोग काफी परेशान हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed