सीतारामडेरा से नोटों भरा बैग लूटने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

0
Advertisements

जमशेदपुर । सीतारामडेरा के बाराद्वारी में व्यापारी से नोटों से भरा बैग लूटने के मामले में शहर की पुलिस टीम ने 2.22 लाख नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी बदमाश सीतारामडेरा और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पूरे मामले का खुलासा आज सिटी एसपी ऋषभ गर्ग की ओर से संवाददाता सम्मेलन में किया गया. ड्राई फ्रूट व्यापारी मनोज अग्रवाल के साथ 9 सितंबर को घटना घटी थी. घटना के दिन वे कर्मचारी के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रहे थे. इस बीच ही रास्ते में बाराद्वारी में घटना घटी थी. तीन बाइक सवार बदमाशों ने नोटों से भरा बैग लूट लिया था.

Advertisements

पूरे मामले में जांच टीम ने दुकान का कर्मचारी राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. उसके माध्यम से ही घटना का उद्भेदन हो गया. इसके बाद पुलिस ने बारी-बारी से कड़ी को खोला और मामले में पांच आरोपियों को दबोच लिया.

गिरफ्तार आरोपियों में भुइयांडीह धोबीघाट निवासी भोइला उर्फ अभिषेक कुमार, सिदगोड़ा ग्वावा बस्ती का बाबु उर्फ प्रसाद पात्रो, भुइयांडीह धोबी घाट का नीरज कुमार उर्फ टकलू, भुइयांडीह कान्हू भट्ठा का अखिलेश कुमार बोसा और भुइयांडीह पटेल नगर का राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों क पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, 7 मोबाइल, 3 बाइक और 2.22 लाख रुपये बरामद किया गया है.

पूरे मामले का उद्भेदन में छापेमारी टीम में डीएसपी मुख्यालय वन भोला प्रसाद सिंह, सीतारामडेरा थाना प्रभारी बिनय प्रसाद, एसआई सूरज कुमर, संजीव कुमार, राजेश कुमार, एएसआई बाबुजी मुर्मू आदि शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed