पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार,संबंधित मामले में पुलिस ने स्कॉर्पियो को किया जब्त

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे ):- बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सासाराम – आरा मुख्य पथ पर दुर्गाडीह मोड़ से बिक्रमगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार , संबंधित मामले में युवक के पास से पुलिस ने स्कॉर्पियो को किया जब्त । इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि उक्त चिन्हित स्थलों पर हथियार से लैस स्कॉर्पियो में एक युवक बैठा हुआ है । इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस उक्त चिन्हित स्थलों पर पहुंच रंगे हाथों युवक के पास से एक पिस्टल ,8 जिंदा कारतूस एवं उसके पास से स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपी थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह निवासी 25 वर्षीय अनीश कुमार उर्फ मनीष मिश्रा बताया जाता है । उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

Advertisements

You may have missed