आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में चापड़ और पत्थर से हमला करने में दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



आदित्यपुर । आदित्यपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. 13 मार्च को आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती में चापड़ और पत्थर से हमला करने के मामले में पुलिस ने जांच के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने हमला और लूट में प्रयुक्त हथियारों को भी बरामद कर लिया गया है. पूरे मामले का खुलासा आज आदित्यपुर थाने में ही किया गया.
शर्मा बस्ती के जयराम महतो के साथ रेलवे लाइन के पास मुस्लिम बस्ती में घटना घटित हुई थी. उस जयाराम पर चापड़ और पत्थर से हमला किया गया था. इस बीच नकद 2300 रुपये लूट लिए गए थे. साथ में मौबाइल भी लूल ली गई थी. गिरफ्तार बदमाशों में से शेख रहमत अली उर्फ मिलू और शाहिद हुसैन उर्फ नेंगड़ी शामिल है. घटना को लेकर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई संतोष कुमार सेन, एसआई सुरेश राम, आरक्षी देवदास महतो की छापेमारी टीम बनाई गई थी.

