कदमा में चापड़ से हमला करनेवालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements


जमशेदपुर:- एक्सएलआरआइ में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले कदमा निवासी आकाश भगत पर चापड़ से हमला करने के मामले में कदमा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा और शंभू झा शामिल है. गिरफ्तार आरोपी कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हो गये थे. उनके घर लौटते ही पुलिस ने छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements

घर के सामने घटी थी घटना
घटना 6 अप्रैल की शाम को घटी थी. घटना के समय आकाश अपने घर शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 पर अपने बच्चे के साथ खेल रहे थे. तभी सभी आरोपी पहुंच गये थे और गाली-गलौज करते-करते मारपीट पर उतारू हो गये थे. इस बीच आरोपियों ने चापड़ निकाला और हमला कर दिया. घटना के बाद आकाश को घायलावस्था में इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

You may have missed