चोरी के बाईक के साथ चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- फिर से चोर गिरोह अनेक क्षेत्रों में सक्रिय हो गए है। वही लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना बढ़ती जा रही है जो कि पुलिस के लिए सर दर्द बना रहता है।थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि 3 दिन पूर्व मे कोचस दिनारा रोड से एक मिष्ठान भंडार के सामने से चोरो ने बाइक चुरा ले भागे थे।जिसमे लोकेशन के आधार पर प्रशासन ने दिन रात मेहनत कर नीतीश प्रजापति ग्राम डढांव को रंगे हाथ धर दबोचा। प्रशासन ने बाइक चोर को अपने कब्जे में लेकर अलग-अलग जगह से चोरी गई बाइक तथा चोर गिरोह के बारे मे पूछताछ कर रही है।

Advertisements

You may have missed