रंगदारी मांगने और मारपीट करने के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती निवासी जितेंद्र सिंह से रंगदारी मांगने और मारपीट करने के आरोपी पिंटू यादव उर्फ भैंसा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में बबलू उर्फ बाबला, रोहित उर्फ टमाटर और धीरज पटेल उर्फ बीड़ी फरार चल रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस ने पिंटू यादव का मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया. इस मामले में जितेंद्र सिंह ने सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि रोहित, पिंटू और अन्य ने रंगदारी की मांग की थी. विरोध करने पर सभी ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया था. इस घटना में पिंटू को भी चोट आई थी. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Advertisements

Advertisements

