कैमरा का लाइट चेक कराने के नाम पर दो कैमरा लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: 13 अप्रैल को वादी शिवनारायण सामंता ने मोबाइल पर कैमरा बेचने के लिये विज्ञापन दिया था. विज्ञापन को देखकर ही राज मिश्रा ने उनसे संपर्क किया. इस दौरान राज ने कहा कि वह कैमरा का लाइट चेक करवायेगा. इसके बाद टेंपो से गुदड़ी मार्केट में पहुंचा. यहां पर राज दोनों कैमरा को लेकर वहां से फरार हो गया. बागबेड़ा पुलिस ने राज की निशानदेही पर कैमरा खरीदने वाले प्रशांत को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा कैमरा खरीदने वाले प्रशांत कुमार वर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से दो कैमरा भी बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी एएसपी शुभांशु जैन और बागबेड़ा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार झा ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. वादी शिवनाराय सामंता परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा शर्मा टोली के रहने वाले हैं जबकि दूसरा वादी निखिल प्रसाद पतरातु का रहने वाला है. पुलिस ने घटना के बाद आदित्यपुर माझी टोला के रहने वाला राज मिश्रा और धनबाद जमुनाबाई रोड का रहने वाला प्रशांत कुमार वर्मा को गिरफ्तार करके शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisements
Advertisements
See also  व्यापारियों से रंगदारी के लिए गोलमुरी में उपेंद्र सिंह और हीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता की ओर से चलवाई गई थी गोली

Thanks for your Feedback!

You may have missed