पूर्व के शराब में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- प्रशासन को लगातार सफलता मिल रही है चाहे वह दारू माफिया हो या दारू में संलिप्त आरोपी हो उनके प्रति प्रशासन सख्ती मे दिख रही है। थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि पूर्व से ही शराब मे सनलिप्त बलथरी के मेणा मुसरह को उनके घर से बृहस्पतिवार के दिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था। मिली गुप्त सूचना के आधार पर मौके से आरोपी को धर दबोचा। प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार कर अन्य खंडों के बारे में पूछताछ कर जेल भेज दिया है।

Advertisements

You may have missed