शहर से 15 अपराधकर्मी हथियार के साथ पुलिस ने धरदबोचा, डीआईजी राजीव ने गिरफ्तारी की पुष्टि
जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस के हांथो एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार को बिष्टुपुर थाना के मल्टीपरपज हॉल में डीआईजी कोल्हान राजीव रंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया की. उनके साथ सीनियर एसपी जमशेदपुर डॉ एम तमिलवानन और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के अलावा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने 15 अपराधियों को दबोचा है, जिसके पास से 17 देसी कट्टा, पांच पिस्टल, 76 कारतूस, एक इंडिगो कार एक स्कूटर और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
पकड़े गये अपराधकर्मी हत्या व रंगदारी जैसी घटनाओं अंजाम दे चूके हैं. वे लोग शहर में वर्चस्व स्थापित करना चाह रहे थे. सभी लोग कुख्यात अपराधी अमरनाथ सिंह गिरोह के लिए काम करते हैं. इन अपराधियों के निशाने पर कई लोग थे, जिन्हें मार दिया जाना था. इनमें ठेकेदार, व्यापारी, स्क्रैप कारोबारी और राजा शर्मा से अपराधिक गैंग के सदस्य शामिल हैं. डीआईजी ने बताया की अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे, जुन्हें तीन ग्रुप में बाटा गया है. जिनमें ग्रुप ए वाले को दस हजार रुपये, ग्रुप बी वाले को 5000 और ग्रुप सी वाले को ढाई हजार रुपए प्रशस्ति पत्र के साथ दिए गए.
पकड़े गए अपराधियों में रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार गोलमुरी टिनप्लेट ढाला रोड का रहने वाला है. सरबजीत सिंह उर्फ छब्बू गोलमुरी हिंदू बस्ती का, प्रदीप सिंह मानगो गुरुद्वारा रोड शिव मंदिर, अमरजीत प्रसाद डिमना रोड संकोसाई, गणेश शाह, खड़कपुर फरीदा बाजार, आकाश महतो उर्फ ए जे आकाश डिमना बस्ती झारखंड कॉलोनी, राजकुमार सैनी उर्फ़ बुद्धू सैनी, सिदगोड़ा कृष्णा रोड विजय नगर, सौरव शर्मा उर्फ रिंकू सेठ न्यू उलीडीह टैंक रोड का, साजन मिश्रा उर्फ अभिमन्यु मिश्रा डिमना बस्ती साधु कॉलोनी, कुणाल गोस्वामी उर्फ राहुल गौड़बस्ती उलीडीह का, अमर ठाकुर वैकुंठ नगर मानगो, राहुल सिंह मानगो गुरुद्वारा रोड, विप्लव बोस परसुडीह चर्च रोड का, अर्जुन कर्मकार गड़रुबासा गोविंदपुर, मोनू शर्मा कोतवाली थाना रांची व मूलत: जिला अरवल बिहार का शामिल है. उनके पास से पांच देसी पिस्टल, 17 देसी कट्टा, 76 जिंदा कारतूस, एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार, दो स्कूटी, 53200 नकद 11 मोबाइल फोन जब्त किया है.