कविता:- आज की नारी! – अल्पा पारिख
Advertisements
मैं हूं मां
मैं ही अन्नुपूर्णा
और कोई अस्तित्व है मेरे भी
मैं हूं आज की नारी
मैं करूं संघर्ष
और बनु आदर्श
करके बातें प्यारी प्यारी
मैं हूं आज की नारी
मानो बात सब की बारी बारी
पर मैं ना अबला बेचारी
ना में किसी से ना हारी
मैं हूं आज की नारी
जो चाहा वो पाया
हर बार दिल को समझाया
पहेनो चाहे स्कर्ट, कुर्ता या साड़ी
मैं हूं आज की नारी
मैं ही प्यार
मुझसे ही परिवार
बनी सब की दुलारी
मैं हूं आज की नारी
मेरे है कितने स्वरूप
स्वीकार करो मेरा हर रूप
मनो देवी हूँ मैं या हूँ महा काली
मैं हूं आज की नारी
मुझमें है शक्ति
मुझमें है भक्ति
और चाहो तो में पढ़ो सब पर भारी
मैं हूं आज की नारी।
Advertisements