PM Modi In Jharkhand: घाटशिला में पीएम मोदी की सभा कल, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा, 7 आइपीएस, 2500 जवान रहेंगे तैनात…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (19 मई) को झारखंड के घाटशिला में जनसभा को संबोधित करेंगे. सुरक्षा में 7 आईपीएस और 2500 जवान तैनात रहेंगे.

Advertisements

पीएम की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने सभास्थल से लेकर चॉपर की लैंडिंग स्थल तक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है.

PM Modi की सभा से पहले घाटशिला में एसपीजी ने संभाला मोर्चा

गुरुवार को ही एसपीजी की टीम घाटशिला पहुंच चुकी थी. एसपीजी ने शुक्रवार को गोल्फ मैदान एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की दो बार लैंडिग कराकर स्थल की जांच की. शनिवार को गोल्फ मैदान में प्री-रिहर्सल हुआ. रविवार की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के चॉपर की उक्त स्थल पर लैंडिंग होनी है.

पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 7 आईपीएस, 2500 जवान

पीएम की सुरक्षा को लेकर 7 आइपीएस लगाये गये हैं. जोनल आइजी अखिलेश झा के अलावा कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, रेल एसपी प्रवीण पुष्कर, सुधांशु जैन व एक आइपीएस को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर करीब 350 पुलिस पदाधिकारी के अलावा 2500 जवान की तैनाती की जा रही है.

पुलिस मुख्यालय ने पूरी की सुरक्षा की तैयारी

पीएम की सभा को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रांची जोनल आइजी की ओर से कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अफसरों की मांग पुलिस मुख्यालय से की गयी थी. इसके लिए जोनल आइजी ने एक प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेजा था.

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

डीएसपी रैंक के 35 अधिकारियों को रांची से पूर्वी सिंहभूम भेजा

इसके आधार पर पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी रैंक के 35 अधिकारियों को पूर्वी सिंहभूम भेज दिया. डीएसपी रैंक के अफसरों में मनीष कुमार, जयश्री कुजूर, नूर मुस्तफा अंसारी, आलोक कुमार, बनारसी प्रसाद, नयन सुख, पतरस बिरूआ, राजवल्लभ पासवान, अरुणा मिश्रा, मंजू कुमारी, झानो हांसदा, मनोज कुमार ठाकुर, प्रभाष नाथ मिश्रा, जय प्रकाश टोप्पो, अनिमेष गुप्ता, सुजीत राय, सतीश कुमार सिन्हा, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, यदु साव, अनूप बड़ाइक, महावीर शिलानंद किंडो, धीरेंद्र नारायण बंका, जय गोविंद प्रसाद गुप्ता, हेलेन सोय, तारामणि बाखला, नोएल भूषण मिंज, रफायल मुर्मू, अलबिनुसा बाड़ा, प्रदीप उरांव, राजेश कुमार, वीरेंद्र टोप्पो, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार, श्रीनिवास और बहामन टूटी की तैनाती की गयी है. सभी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद सीनियर आइपीएस रैंक के अधिकारी करेंगे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed