रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर वेस्ट के द्वारा वृक्षारोपण का शुभारंभ

Advertisements

जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर वेस्ट ने नये रोटरी वर्ष 2023 -24 के लिए नवनिर्वाचित क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नीता अग्रवाल व क्लब सचिव रोटेरियन अशोक कुमार झा के नेतृत्व में अपने प्रथम प्रोजेक्ट :वृक्षारोपण का शुभारंभ 1 जुलाई 2023 शनिवार को धानचटानी गाँव में किया ।इस कार्यक्रम में कटहल ,सहजन ,आम ,जामुन आदि के 500 पौधे लगाये गये ।ये पौधे डॉक्टर प्रभाकर कामत के द्वारा प्रदान किए गये।
Advertisements

Advertisements

अन्नपूर्णा प्रॉजेक्ट के तहत 45 खाद्य पदार्थ के पैकेट्स कार्यकर्ताओं ,कर्मचारियों व ग्रामीणों को वितरित किए गये ।रोटेरियन डॉक्टर अमित मुखर्जी व पर्यावरण निर्देशक रोटेरियन जे .बी .सिंग जी का विशेष योगदान रहा ।इस अवसर पर क्लब के 20 सदस्य उपस्थित थे ।
