कल्याण गुरुकुल सीनी के 60 प्रशिक्षणार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

0
Advertisements

सरायकेला: कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल सीनी में स्मार्ट फोन टेक्नीशियन के 33 एवं 34 वां बेच के प्रशिक्षणार्थियों का फ्लैग ऑफ सेरेमोनी हुआ। स्मार्ट फोन टेक्नीशियन व्यवसाय में दो महीने का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किए कुल 60 प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट बेंगलूर स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स एव मदरसंग कंपनी में हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सीनी पंचायत की मुखिया जावन्त्री मुर्मू व अन्य अतिथियों ने सभी प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र देकर रवाना किया। मुखिया जावन्त्री मुर्मू ने सभी प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए लगन व मेहनत के साथ कार्य करने की बात कही। वार्षिणी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य विमला स्नेही ने प्रशिक्षुओं को करियर में बेहतर सफलता प्राप्त करने को लेकर आवश्यक जानकारी देते हुए उत्साह बढ़ाया। उन्होंने समय के साथ चलने के लिए प्रेरित किया। कल्याण गुरुकुल सीनी के प्रिंसिपल ने बताया कि गुरुकुल झारखंड के बेरोजगार युवक युवती को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। मौके पर कल्याण गुरुकुल चलियामा के प्राचार्य संजीव कुमार सिंह,प्रशिक्षक सुरेश गोप, सर्वेश कुमार सिंह,हेमसागर प्रधान,पंकज कुमार,मुकेश कुमार,शिवांश,संतोष,विभीषण प्रमाणिक,काजल शुक्ला,हीना व सुनीता समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  सोनुवा के कोकोवा गांव में लगा ट्रांसफारमर, खिल गए लोगों के चेहरे

Thanks for your Feedback!

You may have missed