Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- प्रशासन की कड़ाई के बाद भी चोर सेध मारने में कामयाब रहे हैं। प्रशासन जगह जगह वाहन सर्च अभियान चला रही है। जिससे प्रशासन को कहीं ना कहीं बड़ी सफलताएं हाथ लग रही है। रामगढ़ से उड़ाई गई चोरों के द्वारा टमाटर लादे पिकअप को प्रशासन ने गंगवालिया के समीप से बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि प्रतिदिन की भांति प्रशासन गस्ती मे थी। तभी टमाटर लदा एक पिकअप को चालक ने प्रशासन को देख रोड के किनारे खड़ा कर भाग निकला। तभी कुछ घंटों बाद प्रशासन की नजर उस पिकअप पर पड़ी और प्रशासन को शक हुआ की चोरी की गाड़ी है।, इसी बीच प्रशासन को सूचना मिली एक टमाटर लोड पिकअप चोरी हुई है। तभी प्रशासन ने उस वाहन को कब्जे मे लेकर थाना लाया गया। जिसके बाद इसकी सूचना रामगढ़ थाने को दे दी गई है। वही चोरी गई पिकअप के मालिक फिरोज ने बताया कि जब मेरा ड्राइवर बबलू पिकअप नंबर यूपी 67 टी 8012 सैयदराजा से टमाटर लोड कर कैमूर के रास्ते भोजपुर जा रहा था। उसी दरमियान मेरे चालक को सोच लगी और चालक पिकअप में चाबी छोड़ शौच करने लगा। तभी घात लगाए चोरों ने पिकअप लेकर भागने में कामयाब रहे। इसकी जानकारी मालिक ने आवेदन द्वारा रामगढ़ कैमूर थाना को शिकायत दर्ज कराया।

Advertisements

You may have missed