फुआ और फूफेरे भाई ने की भतीजे की अपहरण

Advertisements

कोचस (रोहतास):- प्रशासन अपनी मुहिम चला रही है किसी अनजान व्यक्ति से कोई वस्तु लेकर ना खाएं नहीं किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में आकर अनजान जगह पर ना जाए. मगर अपना ही कोई रिश्तेदार या घर के एैसी घिनौना काम करें उसे क्या कहा जाए. ऐसे ही एक घटना सामने आई है. कोचस प्रखंड के चितैनी पंचायत के नैनाकोन गांव के एक महिला ने अपने रिश्तेदार के विरूध में अपहरण की थाने में केस दर्ज कराई है.परसथुआ ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि नैनाकोन के सोनम देवी ने अपने पुत्र माधव कुमार उम्र 8 वर्ष के अगवा होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि अपने ही रिश्तेदार ननद पूनम देवी और भांजे प्रीतम कुमार ने मिलकर मेरे पुत्र माधव का अपहरण मेरे नैनाकोन गांव से किया है. मेरे भांजे ने कुछ दिन पहले मेरे गांव आए थे तभी पुराने विवाद को लेकर बाहला फुसलाकर बनारस अपहरण कर ले भागे है. मगर पता करने पर अभी तक उन्होंने मेरे पुत्र को छुपा कर कहां रखे हैं अभी तक पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन ले कर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है और गहराइयों से मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisements

You may have missed