पेट्रोल – डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी, अब डीजल भी हुआ 100 रुपये के पार
दिल्ली:-पेट्रोल के साथ- साथ अब डीजल ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. राजस्थान के गंगानगर में डीजर ने 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर लिया है. इस जगह पर पेट्रोल की कीमत 107 रुपये से भी ज्यादा है सिर्फ यही नहीं पेट्रोल देशभर के 135 जिलों में 100 रुपये से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी फिलहाल कम होने की तरफ इशारा नहीं कर रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है सरकारी टैक्स. ना तो केंद्र सरकार इसमें कोई रियायत देने का मन बना रही है और ना ही राज्य सरकार अपने टैक्स वापस लेना चाहती है पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहते हैं पहले कांग्रेस राजस्थान और महाराष्ट्र जहां उनका शासन है वहां कटौती करे
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि इसका प्रमुख कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी है. भारत 80 फीसदी तेल आयात करता है यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट का सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ता है.