खरसावां के बुरुडीह में शादी समारोह का भोज खाने के बाद लोगो की बिगड़ी तबियत,सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

0
Advertisements

सरायकेला: जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुडीह गांव में एक शादी समारोह में शादी का भोज खाने के बाद दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ गई है जिनमें से अधिकांश लोगों को ज्यादा तबीयत खराब होने पर सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया गया बीती रात खरसावां के बुरुडीह गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुए गांव के सैकड़ो लोग समेत परिजन खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए। आशंका जाहिर की जा रही है कि फूड पॉइजनिंग के चलते सभी की तबीयत बिगड़ी है। भोज खाने के कुछ ही घंटे बाद लोगों को उल्टी व दस्त होने लगा। जिसके बाद कुछ लोगों को देर रात सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि गुरुवार सुबह 36 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसके अलावा बुरुडीह गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप करते हुए भोज खाने के बाद तबीयत बिगड़ने वाले लोगों का इलाज शुरू किया है।

Advertisements

56 लोगों का गांव में हो रहा इलाज

बुरूडीह के गांव में शादी समारोह में भोज खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से 56 लोगों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिनमे अधिकांश लोग गांव के हैं जबकि कुछ शादी समारोह में शामिल होने आए रिश्तेदार भी हैं। सदर अस्पताल पहुंचे लोगों ने बताया कि आमतौर पर शादी ब्याह में बनने वाला खाना इन्होंने खाया जिसके बाद तबियत बिगड़ गई है।

See also  गीता थिएटर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहर के 15 युवाओ को उल्लेखनीय कार्य हेतु जमशेदपुर युवा रत्न सम्मान प्रदान

Thanks for your Feedback!

You may have missed