भीषण गर्मी से लोगों को जल्द ही मिलेगी राहत, तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की होगी गिरावट

0
Advertisements

जमशेदपुर : भीषण गर्मी से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी. मौसम विभाग की माने तो ट्रफ रन के कारण मौसम में नमी का दौर शुरु हो रहा है. जिसके कारण तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. यह परिवर्तन 20 अप्रैल से ही दिखने लगेगा. 20 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है. हालांकि कोल्हान में इसका असर 21 अप्रैल से दिखेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि एक ट्रफ मध्य महाराष्ट्रा एवं दक्षिण तमिलनाडू के रास्ते गुजर रहा है. जिसके कारण झारखंड में वर्षा की स्थिति बन रही है. यह दौर आगामी 26 अप्रैल तक रहने का पूर्वानुमान है.

Advertisements

मौसम में बदलाव के दौरान पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में वज्रपात के साथ 30-4  0 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवा चल सकती है. वज्रपात के दौरान लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई. खासकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूर रहने की सलाह दी गई. जानकारी हो कि चांद के दृषिटिगोचर होने की स्थिति में 22 अप्रैल को ईद मनाया जाना है. उस दौरान मौसम में नमी रहने के कारण गर्मी से नमाजियों को निजात मिलेगी.

See also  भाजपा नेता आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, नए साल की दी शुभकामनाएं

Thanks for your Feedback!

You may have missed