बिजली के आँख मिचौली से परेशान लोग बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में दिए धरना

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता  ):-बिजली के आँख मिचौली से परेशान लोग बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में धरना देने के लिए मजबूर हो गए। रात्रि 12:00 बजे भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में लोग बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में धरना में बैठे । विकास सिंह ने बताया कि मानगों के भोली-भाली जनता बिजली से त्रस्त हो गई है स्थानीय लोगो ने जब बिजली विभाग को  फोन किया तो किसी ने  फोन रिसीव नहीं किया। घरो  में लाइन नहीं होने के कारण  गर्मी मे  बच्चे सो नहीं पा रहे हैं ।  विकास सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों का दर्द सहा नहीं जा रहा है जनप्रतिनिधि कान में तेल डालकर सो गये है। विकास सिंह ने कहा कि विभाग को चाहिए कि अखबार में प्रकाशित कर दे कि हम बिजली देने में सक्षम नहीं है हम सभी बिजली की मांग नहीं करेंगे एक ओर सरकार बड़ी-बड़ी पोस्टर होल्डिंग लगवा रही है और अपनी कामयाबी का ढिंढोरा पीट रही है और दूसरी और जनता बिजली के लिए त्राहिमाम कर रही है यह हम सभी बर्दाश्त नहीं करेंगे । धरना के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, मनोज शर्मा, संदीप शर्मा, महेश प्रसाद, सचिन कुमार ,शिव साहू ,हरिओम प्रसाद, संजय सिंह, सुजय चक्रवर्ती, विनय गुप्ता मुख्य रूप से शामिल हुए ।

Advertisements
Advertisements
See also  दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

You may have missed