बिजली दुर्घटना से पीड़ित व्यक्तियों का टीएमएच में हुआ विधायक और मंत्री के सहयोग से इलाज, आदिवासी समाज ने किया आभार व्यक्त
Advertisements
जमशेदपुर: बीते दिन शुक्रवार को सिंग कोलाय बिरूआ जाहेरटोला एवं संदीप हेरेंज बिरसानगर निवासी दोनों का गंभीर बिजली दुर्घटना के कारण टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा था। चिकित्सा संबंधी सहायता लेने हेतु केंद्रीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा से संतोष कुमार पूर्ति व जय सिंह मुंडा के आग्रह पर मंत्री द्वारा टीएमएच के एमडी से संवाद कर मरीजों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया। दोनों इलाजरत मरीजों के बकाया राशि को विधायक सरयू राय एवं विधायक संदीप सरदार द्वारा टाटा प्रबंधन से माफ़ भी कराया गया। इस उदारता एवं सहयोग के लिए अर्जुन मुंडा,सरयू राय,संजीव सरदार एवं टाटा स्टील प्रबंधन को आदिवासी समाज की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
Advertisements