27 सितंबर को किसानों के पक्ष में बंद का समर्थन करे जनता : गुरमुख सिंह मुखे
जमशेदपुर (संवाददाता ):- सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किसान विरोधी बिल के लिए 27 सितंबर को आहूत भारत बंद को लेकर कमर कस ली है। इस सिलसिले में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में एक अहम बैठक हुई जिसकी अगुवाई सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने की । सरदार गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि किसान है तो कल है आज दिल्ली में धरने में बैठे किसान में से लगभग 600 लोगों की जानें जा चुकी हैं उन सब को श्रद्धांजलि भेंट की एवं आम लोगों से आग्रह किया कि इस बंदी को सफल बनाएं एवं किसानों की आवाज बने ।कल 27 सितम्बर भारत बंद के मद्देनज़र पूरी तैयारी कर ली गयी है। बंदी वाले दिन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य एवं सेंट्रल सिख नौजवान सभा एवं स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं सी.जी.पी.सी कार्यालय में इकठ्ठा होंगे और वहीँ से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्वक तरीके से बंद कराएँगे। इस अहम बैठक में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन तरसेम सिंह सेमे, महेंद्र सिंह ,दलजीत सिंह दल्ली, सुखविंदर सिंह, जसबीर सिंह पदरी, अजीत सिंह गंभीर, मनजीत सिंह खालसा, सुरजीत सिंह सीतारामडेरा, अमरजीत सिंह अंबे, हरदयाल सिंह, सतवीर सिंह गोलडु ,कश्मीर सिंह गुरदीप सिंह काके दीपक गिल समेत कई लोग मौजूद थे।