छत पर मोबाइल टावर लगाने के कार्य को वार्ड नंबर 28 के लोगों ने किया विरोध

0
Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-आदित्यपुर आवासीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 में एक मकान के छत पर मोबाइल टावर लगाने के कार्य को वार्ड नंबर 28 के लोगों ने विरोध कर रुकवा दिया किंतु पुनः मकान मालिक बिंदु देवी एवं सुमित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के लोगों द्वारा मनमानी तरीके से टावर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया इसी मामले में विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में उतरे आदित्यपुर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह ने टावर निर्माण कार्य को रोके जाने को लेकर आज जिला उपायुक्त के कार्यालय में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि जिस भवन में टावर लगाने का कार्य हो रहा है वह भवन ही अनाधिकृत भूमि पर बना हुआ है और उस भवन का संबंधित विभाग द्वारा नक्शा भी पारित नहीं किया गया है वह मकान खुद बाढ़ ग्रस्त एवं दलदल क्षेत्र पर अवस्थित है ऐसे मकान में इतना ऊंचा टावर स्थापित करने का कोई औचित्य ही नहीं है इस संबंध में संतोष सिंह ने जिला उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि पूर्व में भी आदित्यपुर दो रोड नंबर 12 में एक मोबाइल टावर ध्वस्त होकर गिर पड़ा था किंतु उसमें किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई थी पर वर्तमान में अगर ऐसी घटना होती है जिसकी संभावना भी प्रबल है क्योंकि टावर का निर्माण बाढ़ ग्रस्त और दलदल क्षेत्र में किया जा रहा है तो क्या पड़ोस के आवास में रहने वाले लोग इस बार भी उतने ही भाग्यशाली होंगे संतोष सिंह ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की जान माल की क्षति होती है तो क्या मकान मालिक बिंदु देवी एवं टेलीकॉम कंपनी के व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति में सहयोग कर रहे लोग इसके जिम्मेदार होंगे संतोष सिंह ने जिला उपायुक्त से अनुरोध किया कि वे आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टावर की स्थापना अन्यत्र किस स्थान पर किए जाने का कृपा करें ताकि लोगों को जानमाल की क्षति से बचाया जा सके आज के इस कार्यक्रम में आदित्यपुर संघर्ष सेवा समिति की ओर से समिति के महासचिव राजीव झा वार्ड पार्षद नीतू देवी समिति के सदस्य रामप्रवेश अजीत कुमार राजीव रंजन निर्मल कुमार प्रेम कुमार राकेश कुमार मुकेश कुमार बीएन सिंह दिलीप शाह रामकृपाल शाह संजय झा देवेंद्र वर्मा अरविंद कुमार राजन कुमार एवं प्रमोद गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed