कावेरी को देखने उमड़े लोग, वन विभाग ने हथिनी मौत के बाद कुटाम जंगल में दफनाया

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

ईचागढ़ : कई दिनों से बीमार चल रही कावेरी (हथिनी) की मौत के बाद वन विभाग की ओर से ईचागढ़ के कुटाम जंगल में सोमवार को उसे दफना दिया गया. इस बीच गांव के लोग बड़ी संख्या में कावेरी को देखने के लिये उमड़ पड़े थे. गांव के लोग कावेरी को धरती की गोद में सदा के लिये सोय हुये देख आश्चर्य कर रहे थे. उन्हें लग रहा था कि कावेरी अब उठेगी और गांव में लगे सब्जी के खेत में जाकर हुड़दंग मचायेगी, लेकिन गांव के लोगों की कल्पना उड़ान नहीं भर सकी.

Advertisements
Advertisements

नम आंखों से दी गयी कावेरी को अंतिम विदायी

कावेरी का नियमतः अंतिम संस्कार करने के लिये वन विभाग की ओर से कुटाम जंगल में जेसीबी मंगवाया गया था. इसके बाद जेसीबी से जरूरत के हिसाब से गड्ढ़ कर कावेरी को दफना दिया गया. गांव के लोगों ने बताया कि रविवार की देर रात ही कावेरी की मौत हो गयी होगी. गांव के लोग जब सोमवार की सुबह कुटाम जंगल की तरफ गये थे तब कावेरी को जमीन पर पड़ा देखा था. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी थी.

पोस्टमार्टम के बाद किया अंतिम संस्कार

कावेरी की मौत के बाद वन विभाग की ओर से उसका पोस्टमार्टम कराया गया. इसके लिये पशु चिकित्सकों की टीम भी कुटाम जंल में पहुंची थी. गांव के लोगों का कहना है कि वृद्ध कावेरी को करीब तीन बर्षो से बंगाल, तमाड़ और ईचागढ़ क्षेत्र में विचरण करते हुये देखा जा रहा था. कुछ दिनों से कावेरी ठीक से चल फिर नहीं पाती थी. देखने में भी उसे परेशानी होती है. अधिकांश समय गांव में खेतों में जाकर सब्जियां खाकर पेट भरती थी. वन विभाग की ओर से कुछ दिनों पूर्व चिकित्सा भी कराया गया था. बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले भटकते हुये कुटाम जंगल पहुंच गयी थी.

See also  केवट समाज वेलफेयर एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में 100 लोगो ने किया रक्तदान

वनपाल मुकेश महतो ने क्या कहा

वनपाल मुकेश महतो ने कावेरी के बारे में बताया कि कुछ दिनों से कावेरी काफी कमजोर हो गई थी. इलाज भी कराया गया था. काफी उम्रदराज होने के कारण उसकी मौत हो गयी है. मौत के बाद कावेरी का पोस्टमार्टम भी कराया गया. इसके बाद उसे विधिवत जंगल में ही दफना दिया जाएगा. मौके पर वनपाल राधारमण ठाकुर, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेलाल महतो, हाथी मित्र तापस कर्मकार भी मौजूद थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed