युवा समाजसेवी को जन्म दिवस पर लोगों ने दी बधाई
कोचस/रोहतास (संवाददाता ):– कोचस प्रखंड अंतर्गत मनीपुर गांव का रहने वालें सबके चहेते जुझारू युवा समाजसेवी नितीश दुबे नन्हे के जन्मदिन पर पूरे शाहाबाद क्षेत्र के लोगों ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए दी बधाई इस युवा समाजसेवी के लिए लोगों को प्यार देखकर नीतीश कुमार नन्हे ने बताया कि मैं तहे दिल से हमारे जितने भी चाहने वाले हैं जो हमें इतना प्यार और आशीर्वाद दीया मैं उसे तहे दिल से उनको शुक्रिया करता हूं युवा समाजसेवी के द्वारा कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी मे भी लोगों को उनके द्वारा आर्थिक मदद भी की गई थी, और उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं उनका कहना है कि बचने के लिए वैक्सीन जरूर लें बाहर निकलने से पहले मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें ।