सरायकेला तहसील कचहरी की बदहाली से लोगों को हो रही परेशानी

0
Advertisements

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में पांड्रा रोड पर स्थित राजस्व विभाग की तहसील कचहरी की बदहाली गहरी चिंता का विषय बना हुआ है। यहां रोजाना राजस्व से संबंधित कार्य के लिए आने जाने वाले लोगों की भीड़ रहती है लेकिन सुविधाओं की निराशाजनक अभाव का सामना करना पड़ रहा है। तहसील कचहरी में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था तो दूर की बात लोगो के लिए बैठने तक की जगह नही है। जमीन एवं दीवार का प्लास्टर उखाड़ने और भवन की जर्जर स्थिति ने स्थानीय निवासियों को अधिक परेशान किया है। लोगों की माने तो यहां नियमित रूप से राजस्व कर्मचारी भी नहीं पहुंचते हैं और कारण पूछने पर कहते हैं कि वह क्षेत्र में कार्य कर रहे थे। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में राजस्व संबंधित कार्य अक्सर लंबित रहता है जिससे एक छोटे से काम के लिए लोगों को कई कई बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। लोगों की सुविधा के लिए तहसील कचहरी बनाई गई पर यहां कोई सुविधा उपलब्ध नही है। भवन के मरम्मती के साथ यहां पेयजल एवं शौचालय की सुविधा भी आवश्यक है। यह समस्या न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि तहसील कचहरी के कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए भी एक जीवन की गंभीर समस्या बन चुकी है।

Advertisements
Advertisements
See also  जुगसलाई में जिसे घर में दिया पनाह उसी ने कर ली लाखों की चोरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed