झारखंड में वोट पर्व पर उत्साहित हैं जनता
जमशेदपुर : झारखंड में 13 मई को सिंहभूम के अलावा खूंटी, पलामू और लोहरदगा में वोट डाले जा रहे हैं. इसे पूरी तरह से पर्व के रूप में ही झारखंड के मतदाता मना रहे हैं. पर्व ऐसा कि अपनी बारी के इंतजार में उन्हें प्रतीक्षा भी करनी पड़ रही हैं. कड़ी धूप के कारण दोपहर बाद मतदान की गति धीमी गई है, लेकिन सुबह वोट का प्रतिशत काफी बेहतर था. प्रत्याशी भी वोट पर्व में पीछे नहीं रहे. वे परिवार समेत वोट करने पहुंचे थे. इस दौरान जनता में भी उत्साह देखा जा रहा है. वोट पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. किसी तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल जानकारी देने के लिए कहा गया है.
उमड़ रहे हैं गांव के लोग
वोट पर्व को सफल बनाने के लिए जहां शहर के लोग सतर्क हैं वहीं गांव के लोग भी उमड़ रहे हैं. उनकी संख्या भी बूथों पर काफी देखी गई. सभी लोगों ने अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान किया. जो लेट से वोट देने निकले हुए थे उन्हें अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ी थी.