चलन्त एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तर पर लोगों को वीडियो क्लिप के द्वारा किया जा रहा है जागरूक

0
Advertisements

सरायकेला खरसावां:  राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत दो चरणों में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तथा दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। साथ ही प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके। आगे उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत व ग्राम स्तर पर योजनाओं को जमीनी रूप से सफल किया जाएगा।

Advertisements

इस उद्देश्य से उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड में पंचायत स्तर पर चलन्त एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को वीडियो एवं ऑडियो क्लिप के द्वारा सभी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही हैं ताकि आमजन नागरिक सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ ले सके साथ ही अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लाभान्वित करने का उद्देश्य है। आगे उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत सभी गाँव में आवश्यकता अनुसार 05 योजनाओं का चयन (तालाब, कुँआ, पशु सेड आदि) किया जाएगा, ताकि उक्त गाँव के ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके।

See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर ने उन्नत हीट ट्रांसफर प्रौद्योगिकियों पर कार्यशाला का किया आयोजन

उपायुक्त के निदेशानुसार जिले में दों जागरूकता वाहन (अनुमंडवार) संचालित किए जा रहे है ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में वाहन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा सके। इसी कर में सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड के नुवागढ़ पंचयात एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के रुचाप में जागरूकता वाहन के माध्यम से पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एवं सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ऑडियो एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से जागरूक किया गया। इस वाहन के माध्यम से राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज्य वासियों के लिए जारी संदेश एवं उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा जिलेवासियो से की गई अपील को भी दिखाया गया ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके।

Thanks for your Feedback!

You may have missed