छिनतई से आक्रोशित लोगों ने बापी गोयल पर किया था हमला, किया गया टीएमएच रेफर
एमजीएम अस्पताल में झूठा बयान देकर लोगों को किया था गुमराह
जमशेदपुर (संवाददाता ):- आदित्यपुर के इच्छापुर बस्ती के रहने वाले अपराधी बापी गोयल पर पत्थर और चाकू से हमला करने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. बस्ती के लोगों ने बताया कि बापी ने शुक्रवार की शाम को 15 रुपये की छिनतई की थी. इसके बाद इसकी जानकारी बस्ती के लोगों को मिल गयी थी. बस्ती के लोग बापी को खोजते हुये आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. यहां पर उससे भेंट होने पर उसपर पथराव कर दिया था. एमजीएम अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसने मामले को बदलते हुये कुछ और कहानी बयान किया था. उसकी हालत बिगड़ने पर शनिवार को एमजीएम से टीएमएच रेफर कर दिया गया है.
हत्या, अपहरण, लूट के कई मामले हैं दर्ज
बापी कोयल के खिलाफ सरायकेला-खरसावां जिले के कई थाने में हत्या, लूट, अपहरण और छिनतई का मामला दर्ज है. इच्छापुर बस्ती के लोगों ने कहना है कि बापी छोटे बच्चों से रुपये की छिनतई करने का काम करता है. बस्ती के लोग उसकी इस हरकत से खासा परेशान हैं. शुक्रवार को भी कुछ इसी तरह की घटना को उसने अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि बापी हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है.